Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूटी कर्मचारियों ने की रैली

कहा-मानी जाएं लंबित मांगें

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 अप्रैल (हप्र)

चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों की अनदेखी से नाराज़ यूटी कर्मचारियों ने मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आंदोलन के चौथे चरण में क्रिकेट स्टेडियम के सामने रैली का आयोजन किया। रैली में भारी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और प्रशासन व एमसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने मांगपत्र डीएसपी उदयपाल के माध्यम से चंडीगढ़ प्रशासन को सौंपा गया। रैली में मुख्य रूप से आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण को रोकने, उनके लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाने और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि समय पर वेतन का भुगतान हो, ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण पर कार्रवाई की जाए और यूटी कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए। इस मौके पर संयोजक अश्वनी कुमार, चेयरमैन सुरमुख सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी कमल कुमार, सतविंदर, नारद, जसबीर सिंह, कुलदीप सिंह, रविंदर, बिंदु यादराम, अशोक कुमार और गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन और एमसी कर्मचारियों की जायज़ मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है और बार-बार आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement
×