यूटी प्रशासक ने लॉन्च किया एसडी कॉलेज का प्रॉस्पेक्टस
नए सत्र में सभी अंडर-ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2 जून से होंगे उपलब्ध
चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया बृहस्पतिवार को सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज का प्रॉस्पेक्टस लॉन्च करते हुए। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 मई (हप्र) : पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बृहस्पतिवार को पंजाब राजभवन में सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज (जीजीडीएसडी कॉलेज) के प्रॉस्पेक्टस, स्टूडेंट हैंडबुक और हॉस्टल प्रॉस्पेक्टस को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा, सोसायटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी और डॉ. पीके बजाज तथा वित्त सचिव जतिंदर भाटिया भी मौजूद थे। कॉलेज में नए सत्र में सभी अंडर-ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2 जून से उपलब्ध होंगे। सेंट्रलाइज्ड कोर्सों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है। आवेदकों को विस्तृत निर्देशों और अपडेट के लिए कॉलेज की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।
Advertisement
Advertisement