यूरिया संकट, लावारिस पशुओं से किसान दुखी : प्रदीप
कालका (पंचकूला), 11 जुलाई (हप्र)
कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि खेतों में मेहनत करने वाला किसान आज खाद, बिजली फाल्ट और केबल चोरी से परेशान है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को 15 दिनों से यूरिया खाद नहीं मिल रही, जबकि बरसात अच्छी हो रही है। अगर समय पर खाद नहीं मिली तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी। किसान पहले ही कर्ज में डूबा है, ऊपर से सरकारी लापरवाही उसका हौसला तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ खाद ही नहीं, चौधरी ने नलकूपों से बिजली की तारों की चोरी को भी एक गंभीर संकट बताया। उन्होंने कहा कि तारें चोरी होने से सिंचाई रुक जाती है और किसान दिन-रात बिजली बोर्ड और पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक न कोई चोर पकड़ा गया और न ही नुकसान की भरपाई हुई। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई में फाल्ट आने पर लंबे समय तक बिजली बाधित रहती है। इसके साथ ही उन्होंने लावारिस पशुओं की समस्या पर कहा कि ये जानवर खेतों में खड़ी फसल बर्बाद कर रहे हैं, और कई बार ग्रामीणों पर हमला भी कर देते हैं। न प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, न कोई समाधान दे रहा है। पूर्व विधायक ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द यूरिया की सप्लाई बहाल की जाए, लावारिस पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस नीति लागू की जाए।