मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निगम सदन में हंगामा, पिछले मिनट्स की कॉपियां फाड़कर मेयर के सामने फेंकी

मंत्री के दौरे से पहले कूड़ा फेंकने के मामले में भी धक्का-मुक्की, कांग्रेस और ‘आप’ पार्षदों ने की नारेबाजी
चंडीगढ़ नगर निगम में मंगलवार को जनरल हाउस मीटिंग में हंगामा करते पार्षद। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

सिटी ब्यूटीफुल में मंगलवार को आयोजित नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस और ‘आप’ के पार्षदों ने हाउस में जमकर नारेबाजी की और कई मामलों को लेकर मेयर से जवाब देने को कहा। बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने पिछली बैठक के मिनट्स की कॉपियां फाड़ कर मेयर के पटल पर फेंक दी जिसके बाद मार्शलों की मदद से पार्षदों को बाहर निकलवाने पर भी हंगामा हुआ। बैठक के दौरान ‘आप’ और कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि हाउस की पिछली बैठक के मिनट्स मनमर्जी से तैयार किए गए हैं और उस बैठक में आप और कांग्रेस के पार्षदों को बेवजह बाहर निकलवा दिया गया। करीब 1 घंटे तक बैठक में हंगामा होता रहा।

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पार्षदों के हंगामा और मिनट्स की कॉपियां फाड़ने वाले पार्षदों को सदन से बाहर निकालने के आदेश दे दिए। उन्होंने सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुण मेहता के अलावा पार्षद प्रेमलता को भी मिनट्स की कॉपी फाड़ने पर हाउस से बाहर निकालने के आदेश दे दिए। मेयर के फैसले को लेकर आप और कांग्रेस पार्षद अपनी सीटों से उठकर सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे। हालात को देखते हुए मेयर ने फिलहाल हाउस मीटिंग को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार हाउस की मीटिंग शुरू होते ही पार्षद सौरभ जोशी ने हाेर्टिकल्चर विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए। साथ ही होर्टिकल्चर विभाग में कई अन्य अनियमितताओं को लेकर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से जांच की मांग की।

बैठक में जब भाजपा के कुछ पार्षदों ने हाल ही में मास्को में मेयर को मिले अवार्ड पर बधाई देनी शुरू की तो इसका भी आप और कांग्रेस पार्षदों में जमकर विरोध किया। बैठक में बीते दिनों सेक्टर 22 में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने से पहले रात कूड़ा फेंकने के मामले में भी जमकर हंगामा हुआ। इस मामले में कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि किसी बड़े नेता के आदेशों पर ही किया गया। लेकिन इसकी सजा दो बेकसूर कर्मचारियों को सस्पेंड करके दी गई है। कांग्रेस और अपने दोनों कर्मचारियों को तुरंत बहाल करने की मांग भी की।

बैठक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मेयर हरप्रीत कौर बबला के विदेश दौरे को लेकर उन्हें घेरने की कोशिश की।

सदन में पहले ऐसा कभी नहीं देखा : सीनियर डिप्टी मेयर

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि मनीमाजरा के जोनिंग प्लान को लेकर वे डेढ़ महीने से आवाज उठा रहे हैं। आज निगम कमिश्नर अमित कुमार ने भी कहा कि यह जोनिंग प्लान फिर से लाया जाएगा क्योंकि इसमें गड़बड़ी थी। मास्टर प्लान के हिसाब से यहां चार मंजिला से ज्यादा की बिल्डिंग नहीं बननी चाहिए थी, लेकिन इस प्लान में 6 मंजिला बिल्डिंग बनाने की बात की गई थी, जो गलत है। इसके अलावा भी कई नियमों की अनदेखी की गई थी। इसलिए वे इस प्लान का विरोध कर रहे थे। आज नगर निगम की बैठक में उनके साथ जो धक्का-मुक्की हुई, ऐसा पहले कभी हाउस मीटिंग में नहीं हुआ। इतने सारे मार्शल कहां से आए, लगता है ये पहले से ही प्लानिंग थी।

Advertisement
Show comments