UPKL Season 2 : ‘गज़ब गाजियाबाद’ को मिला स्टार सपोर्ट, एक्टर तुषार कपूर बने को ओनर
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के सीजन 2 में इस बार ‘गज़ब गाजियाबाद’ केवल खेल के दम पर नहीं, बल्कि स्टार पावर के साथ भी मैदान में उतरने जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर टीम से को ओनर के रूप...
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के सीजन 2 में इस बार ‘गज़ब गाजियाबाद’ केवल खेल के दम पर नहीं, बल्कि स्टार पावर के साथ भी मैदान में उतरने जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर टीम से को ओनर के रूप में जुड़ गए हैं। टीम के साथ अपने जुड़ाव को लेकर तुषार कपूर ने उत्साह जताया और कहा कि गज़ब गाजियाबाद में जीतने का जज्बा, संतुलित टीम और मजबूत मार्गदर्शन मौजूद है, जो उसे ट्रॉफी तक पहुंचा सकता है।
यूपीकेएल के फाउंडर और ओनर संभव जैन ने इसे लीग के लिए अहम क्षण बताते हुए कहा कि खेल और सिनेमा का यह मेल कबड्डी को और व्यापक पहचान देगा। टीम के ओनर आशीष शर्मा और एडवोकेट कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रो कबड्डी खिलाड़ी अनिल कुमार को कप्तान और रौनक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। दोनों के नेतृत्व में खिलाड़ी रोजाना कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं।
टीम की रणनीतिक मजबूती का सबसे बड़ा आधार अर्जुन अवॉर्डी और ‘द बीस्ट’ के नाम से पहचाने जाने वाले अनुभवी कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल हैं, जो बतौर मेंटर टीम को दिशा दे रहे हैं। उनके अनुभव से खिलाड़ियों को तकनीक, रणनीति और मानसिक मजबूती का प्रशिक्षण मिल रहा है। टीम के हेड कोच किरनपाल सिंह और असिस्टेंट कोच गुलबीर सिंह अभ्यास सत्रों में खिलाड़ियों को निखार रहे हैं।
गज़ब गाजियाबाद की टीम में हर्ष ढाका, उदय दाबस, अभिषेक पांडेय, अमन पवार, अर्पित चौहल, अमन राणा, शौर्य सिंह, विपुल चौधरी, हरिओम, विशाल कुमार और गोपाल शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
यूपीकेएल सीजन 2 के मुकाबले 24 दिसंबर 2025 से नोएडा में खेले जाएंगे। यह लीग उत्तर प्रदेश में कबड्डी को प्रोफेशनल पहचान देने के साथ उभरते खिलाड़ियों को करियर का मजबूत मंच प्रदान कर रही है।

