मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देसी कट्टे, कारतूस सहित यूपी का युवक गिरफ्तार

आरोपी के गैंगस्टर कनेक्शन की जांच
Advertisement
मोहाली आईटी थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टे व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को नाकेबंदी के दौरान एयरपोर्ट रोड से शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सूरज निवासी सेक्टर-66बी के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से गांव गवेरदनपुर थाना बेनीगंज जिला हरदोई यूपी का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना आईटी सिटी में मामला दर्ज किया गया है। उसे जिला अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है। एएसआई सोहन लाल ने बताया कि रिमांड के दौरान सूरज से पूछताछ की जा रही है कि वह यह पिस्टल कहां से लेकर आया था और किस मकसद के लिए उसने यह पिस्टल रखा हुआ था। पुलिस उसके गैंगस्टर कनेक्शन की भी जांच कर रही है। उसका पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments