पंजाब विवि के यूआईएलएस में ‘लेडी जस्टिस’ की प्रतिमा का अनावरण
पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ (यूआईएलएस) में आज ‘लेडी जस्टिस’ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एजी मसीह, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू और कुलपति प्रो....
पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ (यूआईएलएस) में आज ‘लेडी जस्टिस’ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एजी मसीह, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू और कुलपति प्रो. रेणु विग, डीयूआई योजना रावत, डीन रिसर्च मीनाक्षी गोयल, रजिस्ट्रार वाईपी वर्मा और कंट्रोलर जगत भूषण के अलावा हाईकोर्ट की जस्टिस लिसा गिल, जस्टिस एचएस सेठी एवं जस्टिस जीएस गिल भी उपस्थित रहे।
जस्टिस एजी मसीह ने अपने संबोधन में कहा कि ‘लेडी जस्टिस’ न्याय की निष्पक्षता और टेक्नीकेलिटी से ऊपर उठकर न्याय के वास्तविक स्वरूप को दर्शाती है। जस्टिस शील नागू ने कहा कि यह प्रतिमा न केवल न्याय के प्रतीक के रूप में बल्कि राष्ट्र निर्माण के मूल्यों—समानता, निष्पक्षता और सत्य—की प्रेरणा देने वाली है।
कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा कि न्याय की मूल भावना सही और गलत में भेद करना है और ‘लेडी जस्टिस’ इसी संदेश को प्रतिबिंबित करती है। इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और वे कानून की पूरी तरह से पालना करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. श्रुति बेदी, निदेशक, यूआईएलएस के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि लेडी जस्टिस एक साइंलेंट टीचर हैं। इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नवनीत अरोड़ा ने किया। ‘लेडी जस्टिस’ की प्रतिमा का अनावरण यूआईएलएस के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव है, जो इसे देश के श्रेष्ठ विधि-शिक्षा संस्थानों में और सुदृढ़ करता है।