मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का होगा आयोजन

भाजपा जिला संगठन सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन करेगी। पंचकूला, सेक्टर-26 के गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में सोमवार को कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा...
पंचकूला में सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में ‘यूनिटी मार्च’ की जानकारी देतीं विधायक शक्तिरानी शर्मा। -हप्र
Advertisement

भाजपा जिला संगठन सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन करेगी। पंचकूला, सेक्टर-26 के गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में सोमवार को कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि यह महज एक आयोजन मात्र नहीं होगा बल्कि भारत की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।

अभियान का द्वितीय चरण 31 अक्तूबर से 25 नवंबर, 2025 तक चलेगा, जिसके तहत ‘एकता मार्च’ और पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। अभियान का तीसरा और अंतिम चरण 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक चलेगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से चुने गए 150 युवा नेता 150 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, अभियान के जिला संयोजक सुरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, युवा एवं खेल मंत्रालय की जिला यूथ अधिकारी स्निग्धा, प्राध्यापक रणबीर सांगवान, जिला मीडिया इंचार्ज के. चन्दन, मंडल महामंत्री पुष्पा सिंहरोहा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments