केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल ने गली क्रिकेट पहल को सराहा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 मई (हप्र)
पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ शनिवार को सेक्टर 42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में यूटी खेल विभाग द्वारा विभिन्न पहलों के शुभारंभ के दौरान हाल ही में संपन्न गली क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से 576 टीमों में 7,000 से अधिक खिलाड़ियों को जुटाने के लिए यूटीसीए की सराहना की और इसे एक सराहनीय उपलब्धि बताया, जिसने न केवल क्रिकेट को बढ़ावा दिया बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर आकर्षित करने में एक मजबूत साधन के रूप में भी काम किया। डॉ. मंडाविया टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।