केंद्रीय बजट : सत्ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने कहा केवल जुमलेबाजी
एस.अग्निहोत्री/ हप्र पंचकूला/मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 फरवरी केंद्र सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को पेश किए गए बजट को लेकर सत्ता पक्ष ने बजट की सराहना की है, जबकि विपक्ष ने बजट को कोसते हुए इसे जनविरोधी करार दिया है। पूर्व...
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला/मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 फरवरी
केंद्र सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को पेश किए गए बजट को लेकर सत्ता पक्ष ने बजट की सराहना की है, जबकि विपक्ष ने बजट को कोसते हुए इसे जनविरोधी करार दिया है।

आम लोगों को नहीं मिली राहत : प्रदीप चौधरी

एसके नैय्यर, सेवानिवृत सहायक निदेशक भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड़ ने कहा कि महंगाई के दौर में नौकरी पेशा व कर्मचारियों आदि को आयकर में कोई छूट नहीं दी गई जिसके कारण लोगों में निराशा छा गई है।
बजट महिला विरोधी : दीपा दूबे
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने कहा कि केंद्रीय सरकार का बजट महिला विरोधी है। इस बजट में ना तो महिला की रसोई के बारे में सोचा गया और ना ही महिलाओं, बुजुर्गों, और गर्भवती और विधवा महिलाओं के लिए कोई भी सहूलत हीं दी। सिर्फ और सिर्फ चुनावी भाषण जैसा लगा मोदी सरकार का बजट।
देश का विकास तय करेगा बजट : अवि भसीन
चंडीगढ़ भाजपा के कोषाध्यक्ष अवि भसीन ने कहा कि यह बजट बजट अगले कई वर्षों तक देश का विकास तय करेगा। बजट में देश के विकासात्मक और आर्थिक ढांचे को ओर मजबूत करने और बनाए रखने की निष्ठा दिखाई है।
रोजगार को बढ़ावा देने वाला बजट : सीबी गोयल
पंचकूला के पूर्व पार्षद सीबी गोयल ने कहा कि यह बजट रोजगार को बढ़ावा देने का एक परिपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है। टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन लोग लाभाविंत हुए हैं। भाजपा का यह बजट शानदार व जनहितैशी है ।
अंतरिम बजट जनविरोधी : मनोज अग्रवाल
इनेलो पंचकूला शहरी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट जनविरोधी है । बजट में आम जनता को आयकर, जी एस टी आदि करों में कोई राहत नहीं दी गई है, न किसानों की आय बढ़ाने की बात कही गई है।
नहीं मिली राहत : चितरंजन चंचल
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन चंचल ने कहा कि इस बजट से लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में आ जाएगा जिससे रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से राहत मिलती । लेकिन सरकार ने जनता की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।
आम जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा : सुरेंद्र राठी
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा है कि बजट में आम जनता की हितों का ध्यान ही नहीं रखा गया। बड़ी दुर्भाग्य की बात है, कि इस बजट में युवाओं के रोजगार का जिक्र तक नहीं किया गया। जबकि सभी को मालूम है कि बेरोजगारी के चलते हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। युवा निराशा से भर चुके हैं,और नशे का शिकार होते जा रहे हैं। आमजन को टैक्सों में कोई राहत नहीं दी गई।
मकान देने का कदम सराहनीय : कुलभूषण गोयल
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि केंद्रीय बजट सराहनीय है। बजट में दो करोड़ और लोगों को मकान देने की बात कही गई है, जबकि तीन करोड़ गरीबों को पहले मकान दिए जा चुके हैं। मोदी सरकार हर गरीब को घर देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार 2 करोड़ घर गरीबों को सौंप चुकी है और 4 करोड़ घरों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक है।
केंद्रीय बजट में पीजीआई को मिले 2200 करोड़ रुपए

व्यापारी, युवा वर्ग को हुई निराशा : मनवीर गिल

आंकड़ों की बाजीगरी : एचएस लक्की

विकसित भारत के विजन को ध्यान में रखा : रंजीता


