रत्तेवाली में अज्ञात वाहन ने तोड़े बिजली के खंभे, गांव में घनघोर अंधेरा
रत्तेवाली गांव में देर रात अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे लगे कई बिजली के खंभों को टक्कर मार दी, जिससे गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। अचानक बिजली गुल होने से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।...
Advertisement
रत्तेवाली गांव में देर रात अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे लगे कई बिजली के खंभों को टक्कर मार दी, जिससे गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। अचानक बिजली गुल होने से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
ग्रामीणों के अनुसार यह घटना देर रात की है। उनका कहना है कि खंभों को किसी खनन कार्य में लगे भारी वाहन ने टक्कर मारी होगी। हादसे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय बिना अनुमति चलने वाले भारी वाहनों की जांच और निगरानी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Advertisement
Advertisement
