Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिछले तीन साल में 77, 871 करोड़ की अघोषित आय का लगा पता

सरकारी एजेंसियों ने पिछले तीन वर्षों में 2,447 सर्वेक्षणों के माध्यम से 77,871 करोड़ रुपये की अघोषित आमदनी का खुलासा किया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में सांसद सतनाम सिंह संधू के प्रश्न के उत्तर में बताया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सरकारी एजेंसियों ने पिछले तीन वर्षों में 2,447 सर्वेक्षणों के माध्यम से 77,871 करोड़ रुपये की अघोषित आमदनी का खुलासा किया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में सांसद सतनाम सिंह संधू के प्रश्न के उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में काले धन और टैक्स चोरी पर रोक लगाने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं।

इनमें \ब्लैक मनी (अनडिस्क्लोज्ड फॉरेन इनकम एंड असेट्स) एंड इम्पोज़िशन ऑफ टैक्स एक्ट, 2015\, \बेनामी ट्रांजेक्शन (प्रोहिबिशन) अमेंडमेंट एक्ट, 2016\ और \फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट, 2018\ का लागू होना, काले धन पर एसआईटी का गठन, विदेशी संपत्ति मामलों में त्वरित जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और 2015 में ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन से जुड़ना शामिल है। चौधरी ने बताया कि जुलाई 2015 से मार्च 2025 तक ब्लैक मनी एक्ट के तहत आयकर विभाग ने 35,105 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स और जुर्माने लगाए हैं। पिछले तीन वर्षों में 3,344 तलाशी और जब्ती अभियानों में 6,824.34 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की गई है। साथ ही, ईडी ने ब्लैक मनी एक्ट की धारा 51 के तहत 89.78 करोड़ रुपये की आपराधिक आय और फेमा के तहत 285.39 करोड़ रुपये ज़ब्त किए।

Advertisement

Advertisement
×