ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अल्ट्रावायलेट ने चंडीगढ़ में किया प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का प्रदर्शन

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू) ‘फास्टेस्ट इंडियन मोटरसाइकिल’ बनाने वाली अल्ट्रावायलेट कंपनी ने आज चंडीगढ़ में अपनी नई और आधुनिक उत्पाद शृंखला का प्रदर्शन किया। पहले से ही 13 शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी कंपनी का यह प्रदर्शन,...
Advertisement

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)

‘फास्टेस्ट इंडियन मोटरसाइकिल’ बनाने वाली अल्ट्रावायलेट कंपनी ने आज चंडीगढ़ में अपनी नई और आधुनिक उत्पाद शृंखला का प्रदर्शन किया। पहले से ही 13 शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी कंपनी का यह प्रदर्शन, अल्ट्रावायलेट की शानदार यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है और भारत के हर कोने में अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चंडीगढ़ भी अब अल्ट्रावायलेट की आधुनिक तकनीक और दमदार प्रदर्शन वाली दोपहिया गाड़ियों का अनुभव कर पाएगा। ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के वादे के अनुरूप अल्ट्रावायलेट इसी साल चंडीगढ़ में अपना एक शानदार एक्सपीरियंस सेंटर भी खोलेगी। सेल, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की संपूर्ण सुविधाएं देने वाला यह 3एस एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को गाड़ी खरीदने से लेकर रखरखाव तक, सभी तरह की सेवाएं देगा। अल्ट्रावायलेट के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हम गर्व से आज चंडीगढ़ में अपना व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश कर रहे हैं – एक ऐसा शहर जो तेजी से आर्थिक, आईटी और टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभर रहा है।

Advertisement

Advertisement