यूआईईटी को तकनीकी उत्सव में मिला तीसरा स्थान
चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिन्यू) : पंजाब विश्वविद्यालय के यूआईईटी के छात्रों ने आईआईटी बीएचयू के प्रतिष्ठित वार्षिक तकनीकी उत्सव टेक्नेक्स' 25 में ग्लाइडर प्रतियोगिता में 19 प्रतिस्पर्धी टीमों में तीसरा स्थान हासिल कर एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। विभाग के छात्रों सक्षम, साहिल, हर्ष बस्सल, मोहित, हर्ष भाटी, प्रगति, उज्ज्वल सिवाच और विनायक की टीम ने वायुगति की, परिशुद्धता और नवाचार में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के अलावा, रोबोवार टीम ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में चौथा स्थान हासिल करते हुए एक रणनीतिक लड़ाई लड़ी। येशु, शिवांगी, आर्यन, प्रशांत, स्वीटी और विनीत की टीम ने रोबोटिक्स, लचीलापन और सामरिक युद्ध में असाधारण विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। इस सफलता में विभाग के चेयरपर्सन शंकर सहगल के मार्गदर्शन और टेक अध्यक्ष इंजीनियर हर्ष बस्सल और निदेशक प्रो. संजीव पुरी का विशेष योगदान रहा।