यूजीसी के संयुक्त सचिव ने किया पीयू का दौरा
चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के संयुक्त सचिव डॉ. आर. मनोज कुमार ने आज पंजाब विश्वविद्यालय का दौरा किया। इसका आयोजन सेंटर फॉर दी स्टडी ऑफ सोशल इंक्लूजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान और समावेशी नीति के क्षेत्र में संवाद को बढ़ावा देना तथा विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शोधार्थियों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ना था। कार्यक्रम की शुरुआत में सोशल इंक्लूजन विभाग के निदेशक प्रो. विरेंद्र कुमार नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. आर मनोज कुमार ने अध्यापकों, शोधार्थियों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ सार्थक बातचीत की। उन्होंने रिसर्च स्कॉलर्स की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें यूजीसी के माध्यम से यथासंभव समाधान दिलाने का आश्वासन भी दिया। चर्चा के दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा में समावेशिता, अनुसंधान की गुणवत्ता और शैक्षणिक अनुदानों की प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।