Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छत लाइट प्वाइंट पर दो टिप्परों की टक्कर, एक चालक की मौत

एयरपोर्ट रोड पर छत लाइट प्वाइंट के पास शुक्रवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। रेता बजरी से भरे दो टिप्परों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 27...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
एयरपोर्ट रोड पर छत लाइट प्वाइंट के पास शुक्रवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। रेता बजरी से भरे दो टिप्परों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय जसप्रीत सिंह निवासी रोपड़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इनती जोरदार थी कि जसप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से नहीं हटाया गया और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया हाइवे पर भारी जाम लग गया। बाद दोपहर 1 बजे क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ हटाया गया जिसके बाद जाम खुला। जानकारी के अनुसार तीन टिप्पर आनंदपुर साहिब से बजरी लेकर जीरकपुर की ओर आ रहे थे। सभी टिप्पर एक के पीछे एक चल रहे थे। बताया जा रहा है कि सबसे पीछे चल रहा तीसरा टिप्पर तेज रफ्तार में था। इसी दौरान उसने आगे चल रहे टिप्पर को जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जसप्रीत सिंह टिप्पर के केबिन में बुरी तरह फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही को माना जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement
×