मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 मई (हप्र)
चंडीगढ़ के सेक्टर-29 के एक सरकारी स्कूल में दो अध्यापकों के बीच हुई मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होते ही चंडीगढ़ के डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी और पीरियड एडजस्टमेंट को लेकर हुआ विवाद मारपीट का रूप धारण कर गया। वीडियो में दोनों शिक्षक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना 23 अप्रैल की है। स्कूल के स्टाफ के अनुसार उस दिन सुबह की शिफ्ट में दोनों शिक्षक स्कूल की लाइब्रेरी में बैठे थे। वहीं अन्य कुछ शिक्षक भी मौजूद थे। ड्यूटी शेड्यूल और पीरियड एडजस्टमेंट को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।
डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने कहा कि इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।