एक क्विंटल चूरापोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 16 किलो चूरा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम ने बताया कि 24 अक्तूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि...
पंचकूला पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 16 किलो चूरा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम ने बताया कि 24 अक्तूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान से एक ट्रक भारी मात्रा में चूरा पोस्त भरकर पंचकूला होते हुए हिमाचल प्रदेश जा रहा है। सूचना पर एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने गांव गोलपुरा के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान ट्रक से आठ प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए, जिनमें कुल 1 क्विंटल 16 किलो चूरा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने मौके से चालक जोगेन्द्र (54) पुत्र मानसिंह और उसके साथी विकास सिंह (29) पुत्र जयवीर सिंह, दोनों निवासी मातनहेल, जिला झज्जर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे राजस्थान से चूरा पोस्त लाकर पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में सप्लाई करते थे।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

