दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस के दो शूटर एनकाउंटर में ढेर
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर फायरिंग करने वाले दो मुख्य शूटर बुधवार शाम एनकाउंटर में मारे गए। सोनीपत एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। मारे गए आरोपियों की पहचान रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई। उनके पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुईं। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
हरियाणा एसटीएफ के एसपी वसीम अकरम ने देर रात सोनीपत में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि दोनों शूटर गाजियाबाद में छिपे हुए हैं। इसके बाद एसटीएफ यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा गया। अभियान में यूपी पुलिस, नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी शामिल किया गया।
शाम करीब 7:20 बजे पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। दोनों ने रुकने के बजाय गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस जीप पर तीन गोलियां लगीं और एक गोली एक जवान को लगी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित
कर दिया।
कुख्यात गिरोहों के लिए करते थे काम
जांच में सामने आया कि अरुण कुख्यात गिरोहों के लिए पेशेवर शूटर के तौर पर काम करता था। वहीं रविंद्र पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में छह आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को शक है कि इन दोनों का संबंध अंतर्राष्ट्रीय गिरोहों से भी हो सकता है। मामले की जांच जारी है।