मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली में ज्वैलरी शॉप पर लूट मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के लिए यूपी से खरीदे थे पिस्टल और कारतूस
मोहाली में बृहस्पतिवार को आरोपियों को अदालत ले जाते पुलिस अधिकारी।
Advertisement

मोहाली, 10 अप्रैल (हप्र )

सीआईए स्टॉफ टीम ने पिछले साल जून 2024 में फेज-10 मोहाली में ज्यूलरी शॉप पर हुई लूट मामले को हल कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने .32 बोर पिस्टल व 5 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गन प्वाइंट पर जीके ज्यूलर्स शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आमीर खान उर्फ अली और सागर के रूप में हुई है। 27 वर्षीय आमीर खान मूल रूप से जिला यमुनानगर हरियाणा के छछरौली का रहने वाला है और इस समय चंडीगढ़ सेक्टर-52 की एलआईजी कॉलोनी में रह रहा है। वहीं, 22 वर्षीय सागर जिला मोहाली के गांव सियालवा माजरी का रहने वाला है और इस समय सेक्टर-45 चंडीगढ़ बुड़ैल में रह रहा था।

Advertisement

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि आरोपियों से एक पिस्टल .32 बोर देसी, 5 कारतूस, 3 चेन व 2 कड़े नकली सोना, वारदात में दोषी सागर की पहनी टी-शर्ट जिस पर गैंगस्टर लिखा है बरामद की है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी फेज-11 में सीजर मैन नाम का सैलून चलाते थे। आरोपी आमीर खान उर्फ अली फेज-10 मोहाली की मार्केट में आता जाता रहता था। उसने कई बार देखा कि जीके ज्यूलर्स शॉप पर अक्सर अकेली महिला बैठी होती है। उसने अपने साथी सागर के साथ मिलकर ज्वैलरी शॉप पर लूट करने का प्लान बनाया। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले मोहाली नंबर की एक एक्टिवा चोरी की थी और आरोपी आमीर खान यूपी से खुद जाकर अवैध हथियार और कारतूस खरीदकर लाया।

आरोपी लूट करते समय पहचाने ना जाएं, इसके लिए उन्होंने नकली दाड़ी और मास्क खरीदे। वे एक्टिवा पर फेज-10 की मार्केट पहुंचे और उसे बैक साइड पर खड़ा किया। सबसे पहले आमीर खान दुकान में घुसा और गन प्वाइंट पर महिला को बंधक बनाया। उसी दौरान सागर वहां आया और उसने बैग में सोने के गहने डालने शुरू किए। आरोपियों ने पूछताछ में माना कि उन्होंने दुकान से करीब 350 ग्राम गहने लूटे थे। उन्होंने अपने तौर पर सोने के गहने चैक किए जोकि नकली निकले। उन्होंने लूटे हुए गहने वारदात के कुछ दिनों बाद फेज-9 के गंदे नाले में फेंक दिए थे। कुछ गहने और वारदात के समय पहनी काली टी-शर्ट कमरा नंबर -6 मंडेर नगर खरड़ में छिपाकर रखे थे। गहने और टी-शर्ट पुलिस ने बरामद कर ली है।

Advertisement
Show comments