मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ऑपरेशन सील में दो राजस्थानी व्यक्ति 550 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार

मोहाली, 18 मई (हप्र) ऑपरेशन सील के दौरान दो राजस्थानी व्यक्तियों ने पुलिस ने 550 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। शराब की समस्या को खत्म करने के लिए शुरू किए गए राज्यव्यापी नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत...
मोहाली में रविवार को पुलिस द्वारा हंडेसरा के नगला टी-प्वाइंट पर पकड़ी गई 550 पेटी अवैध शराब। -हप्र
Advertisement

मोहाली, 18 मई (हप्र)

ऑपरेशन सील के दौरान दो राजस्थानी व्यक्तियों ने पुलिस ने 550 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। शराब की समस्या को खत्म करने के लिए शुरू किए गए राज्यव्यापी नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। रविवार को मोहाली पुलिस ने डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर के निर्देशों पर जिले में अंतर-राज्यीय सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर विशेष चेक पोस्ट नाकाबंदी करके ‘ऑपरेशन सील’ के तहत एक विशेष तलाशी अभियान चलाया था। एसएसपी हरमनदीप सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान सब-डिवीजन डेराबस्सी की टीम ने हंडेसरा के नगला टी-प्वाइंट पर नाका लगाया था। इस दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 550 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शराब को अपने कब्जे में लिया। इन शराब की बोतलों पर केवल चंडीगढ़ में बिक्री का लेबल लगा हुआ था। एसएसपी हंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान डेडा राम निवासी भूनिया, तहसील सेडवा जिला बाड़मेर राजस्थान और भूपा राम निवासी गुड़ा मालानी तहसील गुड्डा जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement