जीरकपुर में दो ने फंदा लगाकर दी जान
जीरकपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग मामलों में एक विवाहित महिला और एक टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सिल्वर सिटी निवासी माया कुमारी (24) और शिवालिक विहार निवासी संजय कुमार (38)...
Advertisement
जीरकपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग मामलों में एक विवाहित महिला और एक टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सिल्वर सिटी निवासी माया कुमारी (24) और शिवालिक विहार निवासी संजय कुमार (38) के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी एएसआई लाभ सिंह ने बताया कि माया कुमारी ने शुक्रवार को अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पति के अनुसार, शादी के छह साल बाद भी संतान न होने से वह मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल भेज दिया है और मायके पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Advertisement
दूसरे मामले में टैक्सी चालक संजय कुमार का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था, जिससे वह अवसाद में था। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisement