सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
मोहाली, 17 फरवरी (हप्र) बलौंगी में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय परमवीर सिंह निवासी गांव दांऊ और 23 वर्षीय अशीष कुमार निवासी गांव बरोटा जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। राजपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई परमवीर सिंह चितकारा युनिवर्सिटी बद्दी में बतौर सिविल इंजीनियर नौकरी करता था। उसकी एक पत्नी व 1 साल का बेटा है।शनिवार सुबह वह रोजाना की तरह यूनिवर्सिटी की बस में सुबस 7 बजे ड्यूटी पर गया था और शाम को 6 बजे लौटा। वह अपने भाई को लेने के लिए दांऊ कट पर खड़ा था। परमवीर बस से उतरकर खरड़ से चंडीगढ़ वाली साइड खड़ा था। दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल आया जिस पर दो युवक सवार थे। बुलेट मोटरसाइकिल चालक ने उसके भाई के बीच में मोटरसाइकिल मारा। हादसे में बुलेट सवार दोनों युवक और उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वह राहगीरों की मदद से अपने भाई और बुलेट सवार दोनों युवकों को सिविल अस्प्ताल फेज-6 ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसके भञाई परमवीर सिंह और बुलेट के पीछे बैठे युवक अशीष कुमार को मृतक घोषित कर दिया। वहीं, बुलेट चलाने वाले युवक नितेश शर्मा को ईलाज के लिए भर्ती कर लिया। बलौंगी पुलिस ने मृतक के भाई राजपाल के बयान पर नितेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिये हैं।