कैब चालक के साथ दो नाइजीरियन युवतियों ने की हाथापाई, वीडियो वायरल
खरड़ में मंगलवार रात एक कैब चालक के साथ दो नाइजीरियन युवतियों ने पहले कथित तौर पर हाथापाई की और बाद में उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। जब कैब चालक ने मौके पर उन नाइजीरियन युवतियों...
Advertisement
खरड़ में मंगलवार रात एक कैब चालक के साथ दो नाइजीरियन युवतियों ने पहले कथित तौर पर हाथापाई की और बाद में उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। जब कैब चालक ने मौके पर उन नाइजीरियन युवतियों की वीडियो बनानी शुरु की तो वह भाग गयीं। कैब चालक रोहित का कहना है कि इससे पहले भी उसके साथ दो नाइजीरियन युवकों का झगड़ा हुआ है जो राइड बुक करवाने के बाद बिना पैसे दिए चले गए। रोहित का कहना है कि नाइजीरियन अपनी भाषा में उन्हें गालियां निकालते हैं और उनसे झगड़ा करते हैं। नाइजीरियन युवतियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। कैब चालक ने पुलिस से नाइजीरियन युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रोहित ने बताया कि दो नाइजीरियन युवतियों को दर्पण सिटी उतारना था। उनका 190 रूपये बिल बना। नाइजीरियन युवती ने उसे 100 रुपये दिए। रोहित ने उसे कहा कि बिल 190 रूपये है तो नाइजीरियन युवती ने कहा कि आई हैव नो मनी। रोहित ने कहा कि वह उन्हें 90 रुपये नहीं छोड़ सकता, जिसके बाद युवती ने 100 रुपये दिए और 10 रूपये वापस मांगे। रोहित ने कहा कि उसके पास 10 रुपये खुले नहीं है वह उसे गूगल-पे कर देगा। नाइजीरियन युवतियां इस बात पर अड़ गई कि उसे 10 रुपये कैश चाहिए, इस बात को लेकर वह झगड़ा करने लगी। एसएचओ थाना सिटी खरड़ सुनील कुमार ने बताया कि अभी हमारे पास कैब चालक ने कोई शिकायत नहीं दी है। अगर शिकायत आती है तो वीडियो देखने व जांचने के बाद जो बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।
Advertisement
Advertisement