पंचकूला से लाखों रुपये लेकर भागीं दोनों नाबालिग बहनें काबू
पंचकूला, 20 मई (हप्र)
क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 ने पंचकूला के एक घर में काम करने वाली दो नाबालिग बहनों को लाखों की चोरी के मामले में महज 24 घंटे के भीतर पानीपत से बरामद कर मामले को सुलझा लिया है। ये दोनों आरोपी एक ही रात में लाखों रुपये नकद, एक आईफोन और अटैची चोरी कर फरार हो गई थीं। पुलिस ने दोनों से 11 लाख 52 हजार 800 रुपये नगद, एक आईफोन और एक अटैची बरामद की है। दोनों को मंगलवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के अधिकारी के समक्ष पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है। यह कार्रवाई एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मन्दीप सिंह और उनकी टीम द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार पंचकूला निवासी रंजन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर में काम करने वाली उत्तर प्रदेश की दो नाबालिग बहनों ने 18-19 मई की रात घर की अलमारी से लाखों रुपये, आईफोन और महंगे कपड़े चोरी कर लिए और फरार हो गईं।
शिकायत मिलते ही थाना मनसा देवी में चोरी का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों की तकनीकी तौर पर छानबीन करनी शुरू कर दी। जांच में पता चला कि दोनों नाबालिग पहले दिल्ली गईं और वहां से पानीपत पहुंचीं, जहां वे किराए पर कमरा तलाश रही थीं। इसी दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने तकनीकी सहायता से छानबीन शुरू कर दी और पहले दिल्ली दबिश दी लेकिन बाद में पानीपत से दोनों को काबू कर लिया।