स्नैचिंग, लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार
शहर में स्नैचिंग व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से स्नैच किए 5 मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला सप्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय अजय निवासी फेज-2 गांव मदनपुरा (सेक्टर-55) मोहाली व 29 वर्षीय हेमंत निवासी बलौंगी के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना बलौंगी में बीएनएस की धारा 304, 317(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर बलौंगी में गंदे नाले के पास नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। एसपी इंवेस्टिगेशन सौरव जिंदल ने बताया कि 20 सितंबर को सीआईए स्टॉफ पुलिस पार्टी बलौंगी में मौजूद थी।
उसी दौरान सीआईए स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि अजय निवासी मदनपुरा व हेमंत मोहाली शहर व आसपास के क्षेत्र में लूटपाट व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। वे आज भी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने मोहाली के अलग-अलग क्षेत्र में कुल 12 मोबाइल फोन स्नैच की वारदातों को अंजाम दिया था, जिनमें 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपियों ने 7 स्नैच किए गए मोबाइल फोन फेज-1 मोहाली व सेक्टर-35 चंडीगढ़ में बेच दिए हैं। इस संबंधी जांच चल रही है। वहीं, आरोपियों ने शिवालिक अपार्टमेंट खरड़ में एक लड़के से फोन स्नैच किया था जो बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में एक अलग मामला दर्ज है।