मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े दो प्रमुख गुर्गे गिरफ्तार

मोहाली,12 जून (हप्र ) स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी)ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर पाकिस्तान तस्करों से जुड़े दो प्रमुख गुर्गाें को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 9 एमएम अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल, तीन मैग्जीन और 207 ग्राम हेरोइन बरामद की...
Advertisement

मोहाली,12 जून (हप्र )

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी)ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर पाकिस्तान तस्करों से जुड़े दो प्रमुख गुर्गाें को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 9 एमएम अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल, तीन मैग्जीन और 207 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पारसप्रीत उर्फ पारस और गुरविंदर के रूप में हुई है। दोनों गांव राजोके पुलिस स्टेशन खालरा जिला तरनतारन के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना एसएसओसी मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जिला अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Advertisement

एआईजी एसएसओसी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पारसप्रीत सिंह उर्फ पारस के बारे में टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि वह अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी में शामिल है और उसका आपराधिक इतिहास है और वह वर्तमान में अपने सहयोगी गुरविंदर सिंह के साथ जीरकपुर क्षेत्र में रह रहा है। 10 जून को पटियाला रोड जीरकपुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बादल कॉलोनी में किराए के घर में रह रहे थे। उनके घर से तलाशी दौरान एक अत्याधुनिक ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल, 3 मैगजीन और 207 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि बरामद प्रतिबंधित पदार्थ (हेरोइन) और हथियार पाकिस्तान स्थित हथियार और नार्को तस्करों द्वारा सप्लाई किए गए थे। यह हेरोइन व हथियार ड्रोन के माध्यम से आए थे। उनका कहना है कि यह हथियार और ड्रग्स की तस्करी राज्य को अस्थिर करने के उद्देश्य से एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके करीबी सहयोगियों सूरजपाल और अर्शदीप दोनों निवासी गांव लखना तरनतारन को हाल ही में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ 4 जून को थाना वल्टोहा तरनतारन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से दो पीएक्स 5.30 पिस्टल, चार ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल और गोला-बारूद सहित छह अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र बरामद किए थे।

Advertisement