Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ में दो दिवसीय टाईकॉन 2025 का आयोजन कल से

चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिन्यू) उद्यमियों के लिए नए अवसर और ज्ञान के उद्देश्य से 10वें टाईकॉन चंडीगढ़ का आयोजन 6 और 7 मार्च को औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित हयात रीजेंसी में किया जाएगा। इस आयोजन में पंजाब के राज्यपाल गुलाब...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टाईकॉन चंडीगढ़ के बारे में जानकारी देते टाई चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट और एप्पमर्ट्ज़ के को-फाउंडर सतीश कुमार अरोड़ा व अन्य।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिन्यू)

उद्यमियों के लिए नए अवसर और ज्ञान के उद्देश्य से 10वें टाईकॉन चंडीगढ़ का आयोजन 6 और 7 मार्च को औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित हयात रीजेंसी में किया जाएगा। इस आयोजन में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत कई विचारक उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

टाईकॉन, चंडीगढ़ के बारे में जानकारी देते हुए टाई चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट और एप्पमर्ट्ज़ के को-फाउंडर सतीश कुमार अरोड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में हम अपनी समय-सिद्ध धरोहर पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें हम सभी उभरते हुए उद्यमियों को उच्च गुणवत्ता वाली फंडिंग और मेंटरशिप प्रदान करते हैं, एक वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं और उपस्थित लोगों के बीच सार्थक कनेक्शन बनाने में मदद करते हैं।

अरोड़ा ने आगे कहा कि ‘थ्राइव, एम्पावर और नर्चर’ के मुख्य विषय को ध्यान में रखते हुए, टाईकॉन 2025 एक सकारात्मक मंच प्रदान करेगा, जहां विशेषज्ञ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मौजूदा विशेषज्ञता को साझा करने के तरीकों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे, ताकि गरीबी को कम करते हुए, वैश्विक स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सके और सतत विकास को बढ़ावा मिल सके।

अरोड़ा ने यह भी बताया कि टाईकॉन चंडीगढ़ 2025 के दौरान 5 करोड़ रुपये की तत्काल फंडिंग की घोषणा ने अभूतपूर्व प्रतिक्रिया प्राप्त की है। 150 से अधिक आवेदन विभिन्न व्यापार क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं, जिनमें एसएएएस , डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और एग्रीटेक शामिल हैं। बेंगलुरु, मुंबई, एनसीआर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के उद्यमियों ने इस फंडिंग अवसर में गहरी रुचि दिखाई है। इस साल टाईकॉन में 26 से अधिक महिला वक्ता शामिल होंगी।

टाई चंडीगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट और साइब्रेन सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर पुनीत वर्मा ने कहा कि भारत अपनी युवा प्रतिभाओं और जनसांख्यिकीय लाभांश के कारण अगले दशक में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए तैयार है। पंजाबी गायक हरभजन मान और प्रसिद्ध पंजाबी टीवी हस्ती सतिंदर सत्ती कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। चर्चाओं और पूर्ण सत्रों के अतिरिक्त, टाईकॉन चंडीगढ़ 2025 में विशेष प्रदर्शनी एक आदर्श मंच प्रदान करेगी,

जहां प्रारंभिक चरण से लेकर उन्नत चरण तक की कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं को उपस्थित लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकेंगी।

Advertisement
×