एमएएम पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव, बच्चों ने दिखाया दमखम और प्रतिभा
समराला में स्थानीय मैक्स आर्थर मैकैलिफ़ पब्लिक स्कूल (एमएएम पब्लिक स्कूल) में विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने और उनमें खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से 18वाँ दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव आयोजित किया गया। यह आयोजन स्कूल प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा के नेतृत्व में जूनियर और सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए किया गया, जिसमें नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एमएएम पब्लिक स्कूल में समारोह का शुभारंभ गायन से
समारोह का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा शब्द गायन से हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथियों—हॉकी खिलाड़ी सुरजीत सिंह, एशियन मैडलिस्ट बिमल जस, ट्रस्टी मेंबर दलजीत सिंह और प्रो. इंदरजीत कौर—ने ज्योति प्रज्वलित कर, झंडा फहराकर तथा गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर खेल उत्सव का उद्घाटन किया। स्कूल की चेयरपर्सन कुलविंदर कौर बेनीपाल, स्कूल प्रेजिडेंट अनिल कुमार वर्मा, मैनेजर रमनदीप सिंह और प्रिंसिपल डॉ. मल्होत्रा की विशिष्ट उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बनाया।
स्वागत नृत्य और दमदार गतका प्रदर्शन ने माहौल को जीवंत कर दिया। मैदान पर विद्यार्थियों ने प्रतिभा, अनुशासन, टीम वर्क और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी वर्गों की प्रतियोगिताओं में रोमांच देखने को मिला। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों सहित स्कूल प्रबंधन द्वारा मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
जूनियर विंग से जपदीप कौर और गुरवीर सिंह नागरा, जबकि सीनियर विंग से जशन और महकदीप कौर को ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का खिताब मिला। जूपिटर हाउस को ‘बेस्ट हाउस’ घोषित किया गया, जिसके बाद पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देते हुए खेल विभाग, अध्यापकों और स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, एकता, खेल भावना और जीवन मूल्यों को मजबूत करते हैं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथियों, चेयरपर्सन कुलविंदर कौर बेनीपाल, अनिल कुमार वर्मा, रमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह घलोटी और अन्य विशिष्ट मेहमानों ने आयोजन की सराहना की और विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन स्कूल ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Bus Accident समराला में बड़ा सड़क हादसा टला: पंजाब रोडवेज बस पलटी, सभी 40 सवारियां सुरक्षित
