आइस ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार, 3 दिन का रिमांड
मोहाली,14 जुलाई (हप्र)
मोहाली पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत 52 ग्राम की ड्रग के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक महिंद्रा थार कर भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह निवासी गांव बेइहारा तहसील आनंदपुर साहिब व तरुण कुमार शर्मा निवासी लाजपत नगर पार्ट -2 दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना हंडेसरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत मोहाली पुलिस ने 52 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि डीएसपी डेराबस्सी विक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में हंडेसरा पुलिस ने नाकाबंदी की थी। नाकेबंदी दौरान पुलिस ने एक महिंद्रा कार को रुकने का इशारा किया। कार चालक नाके पर रुक गए लेकिन कार के ड्राइवर सुरजीत सिंह ने अपनी जेब से एक पारदर्शी लिफाफा निकालकर बाहर फेंक दिया और अपने साथी तरुण शर्मा के साथ मौके से भागने का प्रयास किया ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया और जब उनके द्वारा फेके गए लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमें से 52 ग्राम आइस ड्रग बरामद हुआ।
उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह ड्रग्स दिल्ली नोएडा से लेकर आए थे और इन्होंने इसे पंजाब में बेचना था ।पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।