मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 मई (हप्र)
चंडीगढ़ विजिलेंस ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के दो कर्मचारियों को ठेके पर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो को मिली शिकायत के अनुसार आरोपी एक व्यक्ति को नौकरी पर रखने के नाम पर 20000 रुपए वसूलते थे। विजिलेंस ब्यूरो ने कंपनी के कुलदीप, मोहन जांगड़ा को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह दोनों गुरुग्राम की एक निजी कंपनी की तरफ से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में रखे गए थे। यह कंपनी पूरे शहर में स्मार्ट सिटी का काम देखती है। अभी इन दोनों से ब्यूरो पूछताछ कर रहा है।