मोबाइल छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार, चार मोबाइल बरामद
सीआईए स्टाफ ने झपटमारी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल और स्नैच किए हुए चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसएसपी हंस ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह की टीम को इनपुट मिली थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक, निवासी गांव मठिआड़ा, जिला पठियाला और हरपाल सिंह, निवासी गांव बुढणपुर, जिला पटियाला के रूप में हुई है। दोनों मोहाली व आसपास लूटपाट करते थे।
गुप्त सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया था कि दोनों मोहाली मेें किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को एक मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया। आरोपियों से चार मोबाइल फोन बरामद हुए जो उन्होंने मोहाली व उसके आसपास के एरिया से छीने थे।
आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि दोनों आपस में मिलकर राहगीरों से दिन व रात के समय मोबाइल छीनते थे। नशे की पूर्ति करने के लिए वे स्नैचिंग करते थे और छीने हुए फोन आगे झूठ बोलकर बेच देते थे।