चरस तस्करी के दो आरोपी काबू, 7 किलो 222 ग्राम चरस बरामद
पंचकूला, 3 मई (हप्र)पंचकूला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विशाल धीमान और अभिषेक ठाकुर के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं...
Advertisement
पंचकूला, 3 मई (हप्र)पंचकूला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विशाल धीमान और अभिषेक ठाकुर के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और वर्तमान में बलटाना (पंजाब) में किराये पर रह रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी गाड़ी में चरस सप्लाई करने आ रहे हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने इंडस्ट्रियल फेस-1 सेक्टर-19 की ग्रीन बेल्ट के पास दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। कार की तलाशी में 7 किलो 222 ग्राम चरस बरामद हुई।
Advertisement
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हिमाचल से चरस लाकर पंचकूला में बेचते थे। उनके खिलाफ सेक्टर-20 थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Advertisement