मर्सिडीज लूट कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, चार दिन के रिमांड पर
पंचकूला, 8 जुलाई (हप्र)
पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच-26 ने मर्सिडीज कार लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को मढ़वाला बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। गत 2 जुलाई को एक शिकायतकर्ता आरिफ शेख ने थाना सेक्टर-5 में शिकायत दी थी कि 1 जुलाई को वह अपनी मर्सिडीज कार में फूड मार्केट, सेक्टर-5 पंचकूला से मोहाली जा रहा था। माजरी चौक से होते हुए जब वह पीर बाबा सेक्टर-3 पंचकूला पहुंचा तो दो युवकों ने उसकी कार को रोक लिया और उसकी कार में बैठकर जबरदस्ती उसे पिंजौर-नालागढ़ की तरफ ले गए। वहां उसकी मर्सिडीज कार, दो मोबाइल फोन, एक घड़ी व सोने की चेन लूट ली और उसे रास्ते में उतारकर फरार हो गए।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सुरागों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर तेज़ी से कार्रवाई शुरू की और सोमवार को दोनों आरोपियों को मढ़ावाला बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ साबी, निवासी होशियारपुर, और सुखबीर सिंह, निवासी कीरतपुर, जिला रूपनगर, पंजाब के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी बताये जाते हैं और इन पर पहले से हत्या की कोशिश, एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को दोनों आरोपियों का 4 दिन का रिमांड मिला है।