वर्क वीजा के नाम पर 10 लाख की ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजे
पंचकूला पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन के...
Advertisement
पंचकूला पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पंचकूला निवासी एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे इंग्लैंड में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी की गई। इस शिकायत पर थाना रायपुररानी में 20 अगस्त 2025 को मामला दर्ज किया गया था। जांच की जिम्मेदारी एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इंचार्ज योगविन्द्र सिंह और जांच अधिकारी गुरबचन सिंह को सौंपी गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों सतपाल सिंह निवासी जिला कैथल और कृष्ण कुमार कैथल को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
Advertisement
×