मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ के कई गांवों, काॅलोनियों में ट्यूबवेल मोटरें लंबे समय से खराब

आम आदमी पार्टी ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मोटरें, जर्जर पाइपलाइनें बदलने की मांग
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 जुलाई (हप्र) : शहर के गांवों व काॅलोनियों में पीने के पानी के संकट को देखते हुए आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर रायपुर खुर्द, मौली जागरां, चौधरी चरण सिंह कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में पिछले कई महीने से ट्यूबवेल मोटरें खराब पड़ी हैं, पाइपलाइनें टूटी और गंदे पानी से भरी हैं और ऊंचाई वाले घरों में पानी का प्रेशर न के बराबर है। लोग मजबूर होकर 500 से 700 रुपए तक खर्च कर निजी टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं।

Advertisement

आप नेता ने बताया कि रायपुर खुर्द के संपर्क केंद्र के पास पार्क में लगी मुख्य ट्यूबवेल मोटर पिछले छह महीने से खराब है। इसी प्रकार मौली जागरां में शिव मंदिर पार्क के पास स्थित ट्यूबवेल मोटर कई महीनों से खराब है। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में भी ट्यूबवेल मोटर लंबे समय से खराब है।

उन्होंने कहा किपानी के कम प्रेशर और पाइपलाइन की समस्या के कारण विकास नगर, मौली जागरां के मकान नंबर 1 से 1500 तक ऊंचाई पर स्थित घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। इसके अलावा पलसौरा (सेक्टर 56) के मकान नंबर 6000 से 6800 (फ्लैट्स) में पानी का प्रेशर बेहद कम है। डड्डूमाजरा में मकान नंबर 800 से 1500 - जलापूर्ति कम और दूषित आ रही है। रामदरबार फेज़ 2 के मकान नंबर 500 से 1300 तक लगातार पानी की कमी चल रही है। उन्होंने सभी खराब ट्यूबवेल मोटरों की 7 दिन के भीतर मरम्मत करवाने की मांग की।

इस अवसर पार्षद जसविंदर कौर, अंजू कत्याल, योगेश ढींगरा, हरदीप, प्रेम लता, पूनम, ग्रामीण विंग के प्रधान जग्गा, अनुसूचित जाति विंग के प्रधान देसराज सनावर एवं विजय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Advertisement
Show comments