डीसी से मिले ट्रस्ट पदाधिकारी, थैलेसीमिया पीड़ित परिवारों की पीड़ा और चुनौतियां साझा
थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने बुधवार को चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव और एडीसी अमनदीप सिंह भट्टी से मुलाकात कर उन परिवारों की पीड़ा और चुनौतियां साझा कीं, जो हर दिन थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रहे बच्चों और युवाओं की देखभाल में संघर्ष कर रहे हैं। बैठक में चेयरपर्सन विभा मित्तल, उपाध्यक्ष एपी सिंह, सदस्य सचिव राजिंदर कालरा और संयुक्त सचिव अमित सूद व मदन गांधी मौजूद रहे।
प्रतिनिधियों ने बताया कि कई परिवार इलाज, नियमित रक्त उपलब्धता और काउंसलिंग जैसी जरूरतों को पूरा करने में लगातार कठिनाई झेलते हैं। ट्रस्ट ने अधिकारियों को बताया कि समाज के सहयोग और प्रशासन की सक्रिय भूमिका से बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार संभव है। उन्होंने कहा कि समय पर उपचार, भावनात्मक सहारा और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं इन परिवारों के लिए नई उम्मीद का आधार बनती हैं।
डीसी और एडीसी ने ट्रस्ट की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना समाज की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशासन की ओर से आवश्यक सहयोग और सुविधाएं सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिया।
