भंडारे के लिए राशन से भरे ट्रक रवाना
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 जून (हप्र) ओम महादेव कांवड़ सेवा दल द्वारा शिव मंदिर, बुड़ैल से श्री केदारनाथ भंडारे के लिए राशन से भरे पांच ट्रकों की रवानगी की गई। इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण सूद, पार्षद कनवर...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 जून (हप्र)
ओम महादेव कांवड़ सेवा दल द्वारा शिव मंदिर, बुड़ैल से श्री केदारनाथ भंडारे के लिए राशन से भरे पांच ट्रकों की रवानगी की गई। इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण सूद, पार्षद कनवर राणा, समाज सेवक परवीन शाह और शिव मंदिर कमेटी के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। भंडारा 2 जुलाई तक श्री केदारनाथ धाम में लगाया जाएगा, जिसमें रोजाना 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे नि:शुल्क भंडारा चलेगा। सेवा दल द्वारा चंडीगढ़ से 108 वॉलंटियर युवकों की एक टीम केदारनाथ में सेवा हेतु भेजी गई है। इस मौके पर सेवा दल के सदस्य गौरव श्रीवास्तव, नरेश गर्ग, हनी गुलाटी, अभिषेक पंवर्, अभिषेक श्रीवास्तव, नवीन केदारी, मनीष गर्ग, अशोक गोयल, रिंकू जैन, पुनीत गोयल, मोनू गर्ग, सोनू गर्ग, मनोहर लाल, आशीष, सौरव एवं मोहित आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×