मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीच सड़क अटका ट्रक, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन

जीरकपुर से ट्रिब्यून चौक तक वाहनों की कतारें
जीरकपुर में शुक्रवार को देर शाम तक जाम में फंसे रहे वाहन। -हप्र
Advertisement

शुक्रवार को एक ट्रक अवैध रूप से कट लगाते हुए सड़क के बीचों-बीच पटरी पर फंस गया। इसके कारण चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर ज़ीरकपुर और चंडीगढ़ के बीच लंबा जाम लग गया। देर शाम तक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही। घंटों तक जाम में फंसे रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर यू-टर्न लेने के लिए आगे से आने के बजाय, वाहन चालक ज़ीरकपुर होटल रमाडा के सामने से पटरी से उतर जाते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां सड़क के बीचों-बीच पटरी छोटी है और रेलिंग नहीं है। इसका फायदा उठाकर वाहन चालक जल्दबाजी में अवैध कट लगा लेते हैं। नतीजतन, यहां अक्सर जाम लग जाता है। शुक्रवार शाम को भी एक ट्रक चालक ने शॉर्टकट लेकर एक ट्रक को ट्रैक के ऊपर से निकालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक बीच सड़क पर फंस गया। नतीजतन, यातायात बाधित होने लगा। हाईवे पर हमेशा भारी ट्रैफिक रहता है, जिसके चलते कुछ ही मिनटों में बड़ा जाम लग गया। चंडीगढ़ से आने वाले रास्ते पर जीरकपुर से ही जाम शुरू हो गया और बाद में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

जीरकपुर से शुरू हुआ यह जाम चंडीगढ़ ट्रिब्यून चौक तक पहुंच गया। शाम को दफ्तरों की छुट्टी होने के कारण ट्रैफिक काफी ज्यादा होता है, जिसके चलते सड़कों के दोनों ओर वाहनों की भारी भीड़ लग गई। लोग जाम से बचने के लिए गलत दिशा से वाहन ले जा रहे थे, जिससे समस्या और बढ़ गई। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को किनारे करवाकर यातायात बहाल करने में जुटी रही।

Advertisement

Advertisement