आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का ट्रक रवाना
इंसानियत और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए गांव बतौड़ के ग्रामीणों ने प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया। सामग्री को रवाना करते समय ग्रामीणों ने कहा कि संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करना हर किसी का नैतिक कर्तव्य है। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि संदीप राणा ने कहा कि जब भी देश-प्रदेश में कोई प्राकृतिक आपदा आती है, ग्रामीण हमेशा बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में राशन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान शामिल है, जिससे प्रभावित परिवारों को सहारा मिलेगा। संदीप राणा ने कहा कि यह प्रयास पीड़ितों की पीड़ा कम करने और उन्हें संबल देने की दिशा में छोटा-सा योगदान है। राहत सामग्री का ट्रक रवाना करते समय गांव में आपसी एकता और सहयोग की झलक दिखाई दी। इस मौके पर सुरेंद्र राणा, भमबुल सिंह राणा, उपदेश राणा, रणदीप राणा (बीडीसी मेंबर), दीपक, हैप्पी, वेद प्रकाश, संजू, जितेंद्र राणा, नोनू शर्मा और नंद प्रकाश अादि मौजूद रहे।