ट्रिपल इंजन सरकार सुविधाएं मुहैया करवाने में विफल : दीपांशु बंसल
कालका (पंचकूला), 29 जून (हप्र) नगर परिषद कालका के क्षेत्र में ड्रेनेज वाटर सिस्टम की खराब स्थिति के कारण एक नन्हीं बच्ची की मौत हो गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार की कथित लापरवाही उजागर हुई है। कांग्रेस...
कालका (पंचकूला), 29 जून (हप्र)
नगर परिषद कालका के क्षेत्र में ड्रेनेज वाटर सिस्टम की खराब स्थिति के कारण एक नन्हीं बच्ची की मौत हो गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार की कथित लापरवाही उजागर हुई है। कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई लीगल सेल के राष्ट्रीय सह संयोजक दीपांशु बंसल एडवोकेट ने आरोप लगाया है कि सरकार और प्रशासन सुविधाएं मुहैया करवाने में विफल रही हैं। इतना ही नहीं,दीपांशु बंसल ने कहा कि जहां परिषद के सभी पार्षद और प्रतिनिधि समय-समय पर अपने-अपने वार्ड में सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आवाज उठाते हैं, वहां प्रदेश की ट्रिपल इंजन वाली भाजपा सरकार सुविधाएं मुहैया करवाने में विफल साबित रही है।
पिंजौर निवासी दिवगंत 9 वर्षीय बेटी के आकस्मिक निधन पर दीपांशु बंसल ने शोक प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है,क्योंकि उस बच्ची का निधन प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते हुआ है। इसके साथ ही सभी बरसातो नालों की सफाई के साथ प्रॉपर वाटर ड्रेनेज सिस्टम और ऐसे नालों पर प्रॉपर ढक्कन लगाने की मांग की है।
दीपांशु बंसल ने कहा कि दो महीने पहले ही ड्रेनेज वाटर सिस्टम को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था, लेकिन सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। अगर समय रहते संज्ञान लेकर सुविधाएं मुहैया करवाई जातीं तो यह हादसा नहीं होता।

