एमसीएम में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत ‘तिरंगा राखी मेला’ का आयोजन
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की सस्टेनेबल प्रैक्टिसिज़ समिति द्वारा कॉलेज परिसर में ‘तिरंगा राखी मेला’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के...
Advertisement
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की सस्टेनेबल प्रैक्टिसिज़ समिति द्वारा कॉलेज परिसर में ‘तिरंगा राखी मेला’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के बीच व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था, जिससे देशभक्ति, राष्ट्रीय पहचान और गर्व की भावना को बल मिले। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता थी कि इन राखियाें को पंजाब विश्वविद्यालय में कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों द्वारा पृष्ठ और रिदम्स ऑफ़ राइम नामक स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बनाया गया था। कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने समिति के इस सार्थक और प्रभावशाली आयोजन की सराहना की।
Advertisement
Advertisement
×