मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला में जलेगा ट्राईसिटी का सबसे ऊंचा रावण

पंचकूला में इस बार ट्राईसिटी का सबसे बड़ा रावण जलेगा। पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में दशहरा उत्सव में ट्राईसिटी का सबसे ऊंचे 180 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। पहली बार रावण के साथ-साथ 100-100 फुट...
फ़ाइल फ़ोटो
Advertisement

पंचकूला में इस बार ट्राईसिटी का सबसे बड़ा रावण जलेगा। पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में दशहरा उत्सव में ट्राईसिटी का सबसे ऊंचे 180 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। पहली बार रावण के साथ-साथ 100-100 फुट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी अग्नि के हवाले किए जाएंगे। इस भव्य आयोजन पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इन पुतलों को तैयार करने के लिए पिछले तीन महीने से आगरा से आए मुस्लिम कारीगर लगे हुए हैं। माता मानसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट दशहरा समिति के अनुसार ट्राईसिटी का सबसे ऊंचा 180 फुट ऊंचा रावण यहीं तैयार हो रहा है।

Advertisement

इस बार आतिशबाजी का नजारा भी बेहद शानदार होगा। दशहरा उत्सव में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों का दहन रिमोट कंट्रोल से किया जाएगा। पुतलों के मुंह से आग के गोले निकलेंगे। पुतलों के दहन से पहले विशेष रूप से तैयार की गई इको-फ्रेंडली आतिशबाजी भी की जाएगी, जो वातावरण को प्रदूषण से बचाने के साथ-साथ रंग-बिरंगी रोशनी और धमाकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। तीनों पुतलों में 5,000 पटाखों का इस्तेमाल होगा, जिनमें से 3,000 पटाखे रावण और 1,000-1,000 मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों में लगाए जायेंगे। माता मानसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट दशहरा कमेटी के जनरल सक्रेटरी संदीप गुप्ता ने बताया कि इस बार लोगों के उत्साह को देखते हुए तीनों पुतले तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास ट्राईसिटी का सबसे बड़ा 180 फुट का रावण है। दर्शकों की मांग रही कि तीनों पुतले हों, इसलिए हमने मेघनाद और कुंभकर्ण को भी शामिल किया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष पंचकूला में रावण के 155 फुट ऊंचे पुतले का दहन किया गया था। उस समय 181 फुट का पुतला तैयार किया गया था, लेकिन तेज हवाओं के कारण वह गिर गया और ऊंचाई घटाकर 155 फुट करनी पड़ी थी।

Advertisement
Show comments