ट्राईसिटी प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स वेलफेयर फेडरेशन ने सांसद मनीष तिवारी से की मुलाकात
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
ट्राईसिटी प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स वेलफेयर फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद मनीष तिवारी से मुलाकात की और चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त से जुड़े दो अहम मुद्दों पर उनके हस्तक्षेप की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने फेज-2 (सेक्टर 31 से आगे) में स्थित प्रॉपर्टीज की शेयर-वाइज़ खरीद-फरोख्त की अनुमति दिए जाने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र किसी भी कानूनी विवाद के दायरे में नहीं आता, फिर भी वहां इस प्रकार की खरीद-फरोख्त पर रोक लगी हुई है, जो व्यापारिक गतिविधियों को बाधित कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर पारिवारिक सदस्यों के बीच जीपीए (जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी) पर स्टांप ड्यूटी को माफ करने की मांग भी की। सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह इन दोनों मुद्दों को जल्द ही चंडीगढ़ प्रशासन के समक्ष गंभीरता से उठाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के चेयरमैन कमल गुप्ता, चीफ पैटर्न सुरिंदर सिंह, एडवाइजर विक्रम चोपड़ा और सीनियर वाइस प्रधान संजीव कुमार शामिल थे।