मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीजीडीएसडी कॉलेज में पंडित मोहन लाल की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

सेक्टर-32 स्थित जीजीडीएसडी कॉलेज में शनिवार को संस्थापक और पंजाब के पूर्व गृह, वित्त व शिक्षा मंत्री डॉ. पंडित मोहन लाल की 26वीं पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्रद्धांजलि के साथ रक्तदान शिविर, नि:शुल्क मेडिकल...
जीजीडीएसडी कॉलेज में पंडित मोहन लाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते सांसद मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement

सेक्टर-32 स्थित जीजीडीएसडी कॉलेज में शनिवार को संस्थापक और पंजाब के पूर्व गृह, वित्त व शिक्षा मंत्री डॉ. पंडित मोहन लाल की 26वीं पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्रद्धांजलि के साथ रक्तदान शिविर, नि:शुल्क मेडिकल कैंप और स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के पूर्व छात्र और सांसद मनीष तिवारी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर किया। शिविर में 200 से अधिक वालंटियर्स ने रक्तदान किया। वहीं, नि:शुल्क मेडिकल कैंप में भी बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। इसके उपरांत तिवारी ने पंडित मोहन लाल स्मृति व्याख्यान दिया।

अपने संबोधन में तिवारी ने कहा कि अपने शिक्षण संस्थान में लौटकर श्रद्धांजलि देना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने पंडित मोहन लाल को अविभाजित पंजाब का सच्चा पुत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने दो विश्व युद्ध, विभाजन और पंजाब के तीन हिस्सों का दौर देखा, लेकिन उनके विचारों में कभी कटुता नहीं आई। तिवारी ने उनकी पुस्तक ‘डिसइंटीग्रेशन ऑफ पंजाब’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें जिन चुनौतियों की चेतावनी दी गई थी, वे आज साकार हो चुकी हैं। पंडित जी न सिर्फ एक दूरदर्शी नेता, बल्कि स्वयं में एक जीवंत संस्थान थे, जिनका जीवन और शिक्षाएं आज भी मार्गदर्शन देती हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments