राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन जैन के नेतृत्व में भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन पंचकूला में बुधवार को किया गया। इस अवसर पर पवन जैन ने कहा कि राजीव गांधी ने युवाओं के सपनों को पंख दिए और देश को 21वीं सदी में ले जाने की नींव रखी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की दूरदर्शी नीतियों- जैसे सूचना प्रौद्योगिकी का विकास, पंचायती राज में सशक्तीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार- ने भारत के विकास की दिशा तय की।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल, ऋषि पाल, संतोष शर्मा, कृष्ण नन्हा अग्रवाल, पूर्व सिटी प्रधान आर.के. कक्कड़, संजीव भारद्वाज, चांदवीर हुड्डा, फोम लाल, दलबीर सिंह, डा. राम प्रसाद, गुरभाग, अरुण मादरा, रितेश कक्कड़, जिला अध्यक्ष संजय चौहान, बलदेव सैनी, आरसी गुप्ता, आरबी पाहुजा, मनोज अग्रवाल, अजीत जैन, वीरभान सिंगला, योगेंद्र शर्मा, अनूप सिंह, राकेश सोंधी, मनोज जयरथ, सतवीर डांगी, नवीन बंसल, पवन शर्मा, एम एच ख़ान, सचिन सूद, राजेश जैन समेत अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाग लेकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।