ट्रिब्यून कर्मियों ने शिकागो के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू) मई दिवस के अवसर पर द ट्रिब्यून इम्पलाइज यूनियन ने बृहस्पतिवार को ट्रिब्यून परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यूनियन के प्रधान अनिल गुप्ता व महासचिव रुचिका एम खन्ना ने...
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों को संबोधित करते द ट्रिब्यून इम्पलाइज यूनियन के प्रधान अनिल गुप्ता। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement
चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)
मई दिवस के अवसर पर द ट्रिब्यून इम्पलाइज यूनियन ने बृहस्पतिवार को ट्रिब्यून परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Advertisement
यूनियन के प्रधान अनिल गुप्ता व महासचिव रुचिका एम खन्ना ने शिकागो के शहीदों के संघर्ष और बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य स्थितियों के लिए अपने प्राणाें की आहुति दे दी।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अनिल गुप्ता ने ईपीएफओ, चंडीगढ़ में हायर पेंशन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सुचारू बनाने में यूनियन की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शिकागो के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।
Advertisement