Tree Bonding पेड़ों संग राखी का बंधन: पीजीजीसी-11 में अनोखा ‘वृक्षबंधन’
रक्षाबंधन की मिठास इस बार पीजीजीसी-11 के आंगन में प्रकृति के नाम रही। कॉलेज की पर्यावरण सोसाइटी ‘उर्वी’ और नेशनल एडु ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने मिलकर ऐसा आयोजन किया, जिसमें राखी किसी कलाई पर नहीं, बल्कि हरे-भरे पेड़ों पर बंधी।
छात्रों और शिक्षकों ने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया। यह दृश्य जैसे कह रहा हो—“प्रकृति हमारी रक्षा करती है, अब बारी हमारी है।” कार्यक्रम ने रक्षाबंधन के रिश्ते को इंसानों से आगे बढ़ाकर धरती के हर जीवित पेड़ से जोड़ दिया।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) जे.के. सहगल ने युवाओं को पर्यावरणीय अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। वहीं, उर्वी सोसाइटी की रंज़ा शर्मा और डॉ. शाखा शारदा ने छात्रों से अपील की कि वे प्रकृति के प्रहरी बनें।
पर्यावरण योद्धा हरभजन लाल, कनव, लक्षिता, अनीशा, कुणाल आर्य और सिकंदर ने आयोजन में ऊर्जा भर दी। समापन पर पूरे परिसर में हरियाली के प्रति एक नये जोश और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की गूंज सुनाई दी।