ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों का उपचार

कालका (पंचकूला), 26 मई (हप्र) कालका क्षेत्र के टिपरा गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप का आयोजन पंचकूला पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से किया गया, जिसमें पुलिस, चिकित्सकों व...
Advertisement

कालका (पंचकूला), 26 मई (हप्र)

कालका क्षेत्र के टिपरा गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप का आयोजन पंचकूला पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से किया गया, जिसमें पुलिस, चिकित्सकों व मनोवैज्ञानिकों की मदद से 25 नशा पीड़ित व्यक्तियों की जानकारी जुटाई और कैंप में लाकर उनकाे उपचार की सुविधा प्रदान करवाई। इसके साथ ही नशा एवं अन्य कारणों से मानसिक रोगों से ग्रश्त 20 लोगों का भी उपचार शुरू करवाया गया। कैंप के दौरान सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अन्नु बंसल, मनोचिकित्सक डॉ. मनोज, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, मुख्य सिपाही राजेश कुमार, महिला सिपाही नीलम नरवाल, एसपीओ जसविन्द्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement