मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम इंफोर्समेंट विंग के सब इंस्पेक्टरों के तबादले

नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार ने सोमवार को नगर निगम के इंफोर्समेंट विंग में सब इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए है। सोमवार को जारी हुई तबादला सूची में इंफोर्समेंट विभाग के सब इंसपेक्टर रजत शर्मा को नगर निगम के...
Advertisement

नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार ने सोमवार को नगर निगम के इंफोर्समेंट विंग में सब इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए है। सोमवार को जारी हुई तबादला सूची में इंफोर्समेंट विभाग के सब इंसपेक्टर रजत शर्मा को नगर निगम के एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच में लगाया गया है। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को सेक्टर 1 से लेकर 12, 14, 16, 18, खुड्डा अलीशेर, कैंबवाला, धनास, सारंगपुर, खुड्डा जस्सू को ऐरिया दिया गया है। इसी प्रकार निर्मल सिंह को सेक्टर 15, मनीषा गिल को सेक्टर 17, दीपक कुमार को सेक्टर 19, विवेक इंद्र सैनी को सेक्टर 22, साहिल भोला को सेक्टर 20 , 22 और 23 से 28, बापूधाम और ट्रांस्पोर्ट ऐरिया में लगाया गया है। अरूण गर्ग को सेक्टर 29 से 32, रायपुरकलां, बहलाना, दड़बा और मक्खनमाजरा में बदला गया है। वेद प्रकाश को सेक्टर 33 से 38, 39, 43 और डड्डूमाजरा में बदला गया है। रत्न सिंह को सेक्टर 40 से 42, 53 से 56, बुटरेला, बड़हेड़ी, पलसौरा, अटावा और मलोया में लगाया गया है। रवि को सेक्टर 44 से 52, सेक्टर 61 से 64, बुड़ैल, कजहेड़ी, फैंदा में लगाया गया है। इसी प्रकार ललित कुमार को सेक्टर 13 मनीमाजरा, आईटी पार्क, किशनगढ़, भगावनपुरा, शास्त्री नपगर और मौली जागरां में लगाया गया है। यशपाल सिंह को औघोगिक क्षेत्र फेज एक और दो , रामदरबार और हल्लोमाजरा में लगाया गया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई हाल ही में विभाग के ही एक कर्मी की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई है जिसमें कर्मी ने कथित रूप से सब इंस्पेक्टरों पर आरोप लगाए थे।

Advertisement
Advertisement